आखिरकार दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने ‘सभी आपत्तियों’ को खारिज कर घर तक राशन पहुंचाने की योजना को शुक्रवार (6 जुलाई) को मंजूरी दे दी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा, ”राशन घर तक पहुंचाने की योजना को मंजूरी दे दी गई है।
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल की शक्तियों पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बावजूद गुरुवार को दोनों पक्षों के बीच एक नई खींचतान शुरू हो गई. आप सरकार ने दावा किया कि स्थानांतरण या अधिकारियों नियुक्ति की शक्तियां उसके पास है, वहीं एक केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली के केंद्रशासित प्रदेश होने की वजह से इसकी शक्तियां केंद्र सरकार के अधीन है.
नई दिल्ली : अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के लिये भाजपा ने उम्मीदवारों के चयन का काम शुरू करते हुए नमो एप पर विधायकों एवं सांसदों के कामकाज पर जनता से सीधे राय मांगी है . इसके साथ ही निर्वाचन क्षेत्रों में वैकल्पिक उम्मीदवारों के नाम एवं उनके कामकाज के बारे में भी प्रतिक्रिया मांगी गई है.
गुजरात में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को बड़ा झटका लगा है. गुजरात में राहुल गांधी के भरोसेमंद और कोली समाज के सबसे बड़े नेता ने कांग्रेस छोड़ भाजपा ज्वाइन कर लिया है. कोली समाज के बड़े नेता कुंवरजी बावलिया आज शाम 4 बजे मंत्री पद की शपथ लेंगे. बावलिया ने पिछले साल के आखिर में हुए गुजरात विधानसभा के चुनाव में जीत दर्ज की है.
जम्मू-कश्मीर में जारी राज्यपाल शासन के बीच आज (सोमवार को) देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के घर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में मनमोहन सिंह के अलावा डॉ कर्ण सिंह, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, राज्यसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता गुलाम नबी आजाद और अंबिका सोनी शामिल होंगे.
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी 6 दिन के इजराइल दौरे पर हैं। इसी बीच, भाजपा के तीन वरिष्ठ विधायकों ने अधिकारियों व कर्मचारियों पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए सरकार की कार्यशैली के खिलाफ नाराजगी जताई है। उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने तीनों विधायकों को शुक्रवार को गांधीनगर बुलाया है। साथ ही, कहा कि वरिष्ठ मंत्री उनसे लगातार संपर्क में है। कांग्रेस में भी गत दिनों कुछ नेताओं ने पार्टी आलाकमान के फैसलों पर सवाल उठाते हुए अपनी नाराजगी जताई थी।
कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की नई गठबंधन सरकार के बीच मतभेदों की आहट सुनाई देने लगी है. एक तरफ जहां कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया चाहते हैं कि राज्य में 2013-14 और 2018 के बीच जारी कार्यक्रमों को जारी रखा जाए और नया बजट पेश न किया जाये वहीं सीएम एचडी कुमारस्वामी नए बजट के जरिये राज्य में अपनी नई छाप छोड़ना चाहते हैं.
पश्चिम बंगाल की कांग्रेस इकाई ने पार्टी हाईकमान से कहा है कि राज्य में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाले तृणमूल कांग्रेस से गठबंधन न किया जाए. पार्टी ने 21 सुझावों के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को भेजी एक रिपोर्ट में बताया है कि बंगाल में 'बीजेपी-टीएमसी की सांठगांठ' को कैसे शिकस्त दिया जाए. इस रिपोर्ट में वामपंथी दलों के साथ गठबंधन करने और एक साझा दफ्तर बनाने का सुझाव दिया गया है.
दिन पर दिन सोशल मीडिया का इस्तेमाल लोगों के बीच बढ़ता जा रहा है. आज के वक्त में लोग हर चीज हर काम के लिए सबसे पहले सोशल मीडिया का ही रुख करते हैं और इस माध्यम का सबसे अधिक प्रयोग भी युवा ही कर रहे हैं. इस वजह से भारतीय युवा कांग्रेस 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले युवाओं के बीच पार्टी और इसके अध्यक्ष राहुल गांधी का आधार बढ़ाने के मकसद से सोशल मीडिया में व्यापक अभियान शुरू करने जा रही है.
जम्मू-कश्मीर में पिछले करीब साढ़े तीन साल से चल रही बीजेपी-पीडीपी गठबंधन सरकार गिर गई है. बीजेपी ने महबूबा मुफ्ती सरकार से समर्थन वापस लेकर राज्यपाल शासन की डिमांड की है तो महबूबा ने भी बिना देर किए राज्यपाल को अपना इस्तीफा भेज दिया है.